रतलाम 13 अप्रैल । नगर निगम द्वारा 14 से 16 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय बरवड़ मेले का शुभारंभ कल 14 अप्रैल 2022 गुरूवार को बरबड़ हनुमान मंदिर पर सांय 6:30 बजे विधायक रतलाम शहर श्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य, जनप्रतिनिधियों व निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ होगा।
निगम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बरबड़ हनुमान मेले में 14 अप्रैल गुरूवार को सांय 6:30 बजे सुन्दरकाण्ड के साथ मेला शुभारंभ, 15 अपै्रल शुक्रवार को रात्रि 07:30 बजे खाटू ष्याम की भजन संध्या तथा मेले के अंतिम दिन 16 अप्रैल शनिवार को आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है।
नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि मेला शुभारंभ में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर शुभारंभ कार्यक्रम को सफल बनावें।