तीन पेयजल टंकियों से होने वाले जलप्रदाय के समय में परिवर्तन

रतलाम । गंगासागर टंकी, ग्लोबस टंकी व गांधी नगर टंकी पुरी तरह से नहीं भरे जाने से प्रतिदिन 4 से 5 घन्टे देरी से हो रहे जलप्रदाय को नियमित किये जाने हेतु एक दिवस का ब्रेक दिया जाकर अगले दिवस निर्धारित समय पर पेयजल सप्लाय की जायेगी।
गंगा सागर टंकी से जवाहर नगर ए व बी कालोनी, सखवाल नगर, नयागांव राजगढ़, टैगोर कॉलोनी, अलकापुरी, राजीव नगर, महेष नगर, बाबा स्कूल वाली लाईन, इन्द्रलोक नगर संपूर्ण, पुरानी ग्लोबस कालोनी, गोकुल धाम कालोनी, अम्बिका नगर, गोपाल नगर आदि क्षेत्र, ग्लोबस टंकी से षिव नगर मेन रोड, षिव नगर झुग्गी बस्ती, सर्वोदय नगर, दरगाह वाली गली, अंबिका नगर गैस गोडाउन, रामनगर, श्रद्धा नगर, विनोबा नगर झुग्गी बस्ती, शिव शक्ति नगर, भवानी नगर, कोमल नगर, निराला नगर आदि क्षेत्र में 14 अप्रैल को किये जाना वाला जलप्रदाय 15 अप्रैल को प्रात: 7 बजे निर्धारित समय पर किया जायेगा।
गंगासागर टंकी से इंदिरा नगर इंदिरा नगर टीआईटी बिल्डिंग, जवाहर नगर सी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के आस-पास की कॉलोनी, वरदान नगर, लक्ष्मणपुरा, रिटायर्ड कॉलोनी, न्यू ग्लोबस, क्रिश्चियन कॉलोनी, पूनम विहार कालोनी आदि क्षेत्र, ग्लोबस टंकी से कोमल नगर, महेष नगर, निराला नगर, गणेश नगर, पहलवान की चाल, नयागांव, अपूर्वा नगर, लोक कल्याण नगर आदि क्षेत्र व गांधी नगर टंकी से संपूर्ण गांधी नगर 15 अप्रैल को किये जाना वाला जलप्रदाय 16 अप्रैल को प्रात: 7 बजे निर्धारित समय पर किया जायेगा।