कुशाभाउ ठाकरे तरणताल (स्वीमिंग पुल) नागरिकों के लिये खुला, विधायक श्री काश्यप की उपस्थिति में हुआ प्रारंभ

रतलाम । सिविक सेंटर स्थित कुशाभाउ ठाकरे तरणताल खिलाडिय़ों व नागरिकों के तैराकी हेतु विधायक रतलाम शहर श्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में पुन: प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री काश्यप ने कहा कि 2 करोड़ की लागत का यह स्वीमिंग पुल कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षो से बंद था खिलाडिय़ों व नागरिकों की मांग इसे आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर पुन: प्रारंभ किया गया है जिससे तैराकी के खिलाडिय़ों प्रतिदिन प्रेक्टिस कर सकेंगे वहीं नागरिकों को ग्रीश्म ऋतु में तैराकी से गर्मी से राहत मिलेगी।
निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने इस अवसर पर बताया कि स्वीमिंग पुल प्रारंभ करने के पूर्व नगर निगम द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है वर्तमान में सीमित मात्रा में नागरिकों को सायं 6 से 10 बजे तक निर्धारित षुल्क पर प्रवेष दिया जायेगा।