नगर के प्राचीन मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार-श्री काश्यप

बरबड़ मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

रतलाम । नगर निगम द्वारा 14 से 16 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय बरवड़ मेले का षुभारंभ विधायक श्री चेतन्य जी काश्यप ने निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, जनप्रतिनिधि व नागरिकों के साथ सुन्दरकाण्ड के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
विधायक श्री काश्यप ने इस अवसर पर कहा कि बरबड़ मेला प्राचीन मेला होकर 100 वर्षो से अधिक समय से आयोजित हो रहा है। कोरोना महामारी के चलते यह मेला पिछले दो वर्षो से आयोजित नहीं हो रहा था दो वर्शो बाद यह मेला आयोजित हो रहा है।
बरबड़ हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार को विधायक श्री काश्यप ने देखकर ट्रस्ट की प्रषंसा करते हुए कहा कि नगर के सभी प्राचीन मंदिरो का जीर्णोद्धार किये जाना है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने धर्म से जुड़ी रहे।
उन्होने कहा कि रतलाम के विकास हेतु पीथमपुर इण्डस्ट्रीयल पार्क के बराबर रतलाम में भी 1500 हेक्टर भूमि पर इण्डस्ट्रीयल पार्क तैयार होगा इसके लिये भूमि का चयन कर लिया गया है व षासन द्वारा 500 करोड़ की राशी भी स्वीकृत की गई है।
निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि मेला आयोजन हेतु नगर निगम द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है नागरिकों के मनोरंजन हेतु रात्री में निगम रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है जिसके तहत 15 अप्रैल शुक्रवार को खाटू श्याम की भजन संध्या व 16 अप्रैल श्निवार को आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है।
प्रारंभ में विधायक श्री चेतन्य काश्यप के अलावा सर्वश्री निर्मल कटारिया, श्रीमती अनिता कटारिया, अशोक पोरवाल, विप्लव जैन, प्रहलाद पटेल, मयूर पुरोहित, कृश्ण कुमार सोनी, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती अनिता पाहूजा आदि का स्वागत निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया व उपायुक्त श्री विकास सोलंकी ने पुश्पहार व पुश्प गुच्छ से किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र गोठवाल ने किया व आभार कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास ने माना।