रतलाम । जिले में उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया द्वारा उनके अधीनस्थ सभी कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी खरीफ मौसम के दृष्टिगत कीटनाशक विधियों के विक्रेता प्रतिष्ठानों का निरीक्षण सुनिश्चित करें। जिले में गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक औषधियां किसानों को उचित मूल्य क्रेडिट तथा कैश मेमो के साथ मिले।
संचालक द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में निरीक्षण प्रतिवेदन आगामी 22 अप्रैल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है कि अगर किसी प्रतिष्ठान पर निरीक्षण के समय गंभीर अनियमितता पाई जाती है या एक्सपायरी डेट की विधि पाई जाती है अथवा ऐसी कंपनी की औषधि पाई जाती है जो अस्तित्व में ही नहीं है तो तत्काल कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं कीटनाशक नियम 1971 में प्रावधान धाराओं के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।