रतलाम । जिले में रबी विपणन वर्ष 2022-23 हेतु गेहूं उपार्जन का कार्य 10 मई तक किया जाना है। इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07412.221290 है। यह नियंत्रण कक्ष प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक कार्यरत रहेगा जिस पर किसान उपार्जन से संबंधितत अपनी समस्या, शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री एम.एल. आर्य ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री लक्ष्मीकांत जोशी मो.नं. 9424778129 रहेंगे तथा सहायक श्री परवेज खान मो.नं. 7806093066 रहेंगे। नियंत्रण कक्ष प्रभारी उपार्जन कार्य में आने वाली कठिनाई, समस्या, शिकायतों की पंजी का संधारण करेंगे तथा नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों, समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को अवगत करवाएंगे।