रतलाम । सीएम हेल्प लाईन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार बी.एल. चावरे, गोपाल झालीवाल, सुनील कपूर कैलाश गेहलोत, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, विराट मेहरा, हरेष जोशी, अनिल सूर्यवंशी, अनिल माली, मोहित सोनी, शुभम् राठौर, सावन हाड़े, विक्रम गेहलोत, अमरिश शर्मा व बालकिशन गौड़ का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
उक्त कर्मचारियों द्वारा शिकायतों के निराकरण हेतु कोई प्रयास नहीं किये जा रहे थे साथ ही शिकायतों को अटैंण्ड नहीं करवाया जा रहा था, शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में दर्ज नहीं किये जाते था तथा शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से संपर्क नहीं किया जाता था।