मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत राशन वितरण हेतु चलित वाहन मिलने से ग्रामीणजनों में हर्ष

रतलाम । मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत सैलाना विकासखंड के सकरावदा सेक्टर में आदिवासी हितग्राही को राशन वितरण हेतु शासन द्वारा बैंक के माध्यम से वाहन दिलवा दिया गया है। इससे संबंधित ग्रामीणजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
ग्राम रामगढ़, सकरावदा, नारायणगढ़, बोरखेड़ा, आम्बापाड़ा, बड़ा, तुवर नाका, अमलापाड़ा बीड, आमलिया डोल खुर्द, भल्ला का माल, खाकरा कुड़ी, जूनापानी, कपासिया, फूफी, रुंडी, लक्ष्मणगढ़, मोहड़ीपाड़ा आदि ग्रामों में जहां पर उचित मूल्य दुकान नहीं है वहां वाहन राशन लेकर उपभोक्ता के द्वार पर पहुंचेगा। ग्रामीणजनों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया तथा वाहन का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री मोहनलाल चौधरी, श्री हीरालाल चौधरी, श्री मांगीलाल वड़किया, श्री नानालाल वड़किया, श्री प्रकाश डाबी, श्री नरसिंह, श्री प्रभुमेडा आदि उपस्थित थे। श्री बद्रीलाल चौधरी ने वाहन द्वारा राशन वितरण योजना की शुरुआत कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया।