आयोजन में 1 करोड़ से ज्यादा का होगा खर्च, प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद
रतलाम। पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की कथा 23 से 29 अप्रैल तक प्रतिदिन होगी। कथा में करीब एक लाख तक लोगों के आने की उम्मीद और तैयारी है। आयोजन स्थल पर गर्मी को देखते हुए बैठने, ठंडे पानी, पार्किंग स्थल की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। आयोजन में कुल करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आ रहा है। पांडाल में आने वाले लोगों को अपने सामान, वाहनों की सुरक्षा स्वयं करनी पड़ेगी, हालांकि समिति द्वारा आयोजन स्थल पर 40 सीसीटीवी कैमरों के प्रबंध किया गया है। आजन समिति और जिले के धर्म प्रेमी लोगों द्वारा ही इसके लिए हर प्रकार का सहयोग दिया जा रहा है।
यह बात पंडित श्री मिश्रा की कथा का रतलाम में आयोजन संभाल रही समिति सदस्यों ने पत्रकार वार्ता में कही। समिति के रविन्द्र पाटीदार, कल्याणी पाटीदार, निमिष व्यास, अशोक पोरवाल, कन्हैयालाल मौर्य, अनिल झालानी, मोनिका शर्मा आदि ने आयोजन के संबंध में जानकारी दी।
ये रहेगी व्यवस्था
- आयोजन में आने वाले भक्तों के बैठने के लिए 70 बीघा जमीन में पंडाल की व्यवस्था की गई है।
2 . पीने के पानी की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। - पार्किंग की व्यवस्था होगी, लेकिन वाहनों की सुरक्षा का जिम्मा स्वयं का होगा।
- गर्मी को देखते हुए पंखे आदि का प्रबंध है।
- एम्बुलेंस और एक डॉक्टर भी सभा स्थल पर मौजुद रहेंगे।
- सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ वोलेंटियर्स की भी व्यवस्था होगी।
नहीं मिलेगी ये सुविधा
समिति ने बताया कि किसी को भी रुकवाने का कोई प्रबंध नहीं है। बाहर से कोई भी व्यक्ति आता है तो वह जिम्मेदारी खुद उठाये। शिव महापुराण का आयोजन श्री अरविंद पाटीदार स्मृति में पाटीदार परिवार द्वारा किया जा रहा है। इसमें रविंद्र पाटीदार , कल्याणी पाटीदार , निमिष व्यास, अशोक पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, कन्हैयालाल मौर्य, मुन्ना शर्मा ,अनिल झालानी, जनक नागल, जगदीश पहलवान, सतीश राठौड़, राजकुमार धबाई, जितेंद्र परमार, नरेन्द्र सिंह चौहान, मनोज सेन, शांतिलाल गोयल, सुभाष कुमावत, श्रीमती मंगला देवडा, श्रीमती सोना शर्मा, प्रकाश कुमावत आदि समिति सदस्य उपस्थित रह कर समापन तक कार्य करते रहेंगे जिसको भी जानकारी चाहिए हो वह शिव महापुराण आयोजक रविंद्र पाटीदार और कल्याणी पाटीदार से संपर्क कर सकता है।