जिला शिक्षा केंद्र द्वारा अप्रारंभ अपूर्ण कार्यों के 3 करोड रुपए 83 लॉख रुपए सरपंच-सचिवों से वसूले गए

कलेक्टर ने विभागीय समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए

रतलाम । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा शिक्षा विभाग तथा जिला शिक्षा केंद्र के कार्यों की समीक्षा शुक्रवार शाम एक बैठक में की गई। इस दौरान बताया गया कि जिला शिक्षा केंद्र के 65 अप्रारंभ अथवा अपूर्ण कार्यों की 3 करोड़ 83 लाख रुपए राशि सरपंच-सचिवों से वसूल की गई है। उक्त राशि आहरित कर ली गई थी परंतु या तो कार्य पूरा नहीं किया गया अथवा अपूर्ण रहा। उक्त कार्य 2012-13 तक के हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, बीईओ, बीआरसी आदि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिला शिक्षा केंद्र के तहत स्कूल भवनों अतिरिक्त कक्षों इत्यादि के 79 कार्य पूर्ण किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा समय सीमा में बेहतर कार्य किए जाने पर जिला शिक्षा केंद्र की सहायक यंत्री सुश्री जागृति छाजेड़ की प्रशंसा भी की गई। शासन द्वारा निर्धारित 12 कोर्स शिक्षकों द्वारा पूर्ण किए जाना है। जिले के जिन शिक्षकों द्वारा विभिन्न शैक्षणिक कोर्स निर्धारित अवधि में पूर्ण नहीं किए गए उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के 44 स्कूलों को प्रतिपूर्ति राशि जारी की जाना है। उक्त कार्रवाई कलेक्टर द्वारा 23 अप्रैल तक पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए गए। दिव्यांग बच्चों को छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा के दौरान बाजना, रतलाम तथा आलोट विकासखंडों में कार्य अधूरा पाया गया। कलेक्टर द्वारा 29 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कलेक्टर ने आगामी 30 अप्रैल तक नामांकन कार्य भी पूरा करने के निर्देश दिए।