रतलाम । आयुष विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में, आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र परिसर कालूखेड़ा में आयोजित कृषि मेले में आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अंकित विजियावत ने स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा की। 48 पुरुष और 16 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई। आयुष विभाग की और से श्री अनिल मेहता, श्री राजेन्द्र सिसोदिया, श्री भेरूलाल हाड़ा और श्रीमती संगीत पाल ने अपनी सेवाएं दी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।