समापन के अवसर पर 30 क्विंटल नुगदी का वितरण किया जाएगा
रतलाम। पूज्य अंतर्राष्ट्रीय गुरु कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा का पाटीदार परिवार द्वारा स्व.अरविंद पाटीदार की स्मृति में वैशाखी शिव महापुराण का आयोजन रखा है। इसमें मोतीलाल दवे परिवार द्वारा बताया गया कि हमको यहां सेवा करने का मौका मिला। हमने यहां पर संकल्प लिया था कि 7 दिन की कथा के प्रारंभ से लेकर समापन तक 23 तारीख से 29 तारीख तक। निशुल्क को पोहे का वितरण सुबह 10:00 बजे से 6:00 बजे तक किया जा रहा है। यहां की व्यवस्था जो हमने देखी कि जो कथा सुनने के लिए यहां श्रद्धालु आए हुए हैं वह ज्यादा असुविधाओं का सामना उन्होंने किया तो हमने और हमारे परिवार ने भाई जलज सांखला और संदीप सोनी ने चित्रांशु भय्या ने निर्णय लिया कि हम यहां पर पांडाल बनाए और जो यात्री यहां पर आए हैं कथा सुनने के लिए श्रद्धालु उनको हम रहने और खाने की सुविधा दें और इसके अलावा दो कैंप और बना है। जो पंडित जी के साथ आए ब्राह्मण जो अभिषेक करवा रहे हैं और जो उनके साथी है आस्था चैनल वाले वहां पर भी भोजन की निशुल्क व्यवस्था की है 11 प्रांगण हो रहे हैं कथा स्थल के सामने वहां पर सोने की रहने की और भोजन की व्यवस्था की है। भरत पाटीदार ,भंवर लाल जी पाटीदार उन्होंने वहां पर व्यवस्था संभाल रखी है और जो यहां पर कथा सुनने के लिए आए हैं वह निश्चित ही हमको बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद देकर जाएंगे रतलाम की जनता इसी तरह धर्म क्षेत्र में आगे बढ़ती रहे। इन सब का आशीर्वाद और पूज्य गुरुदेव का और बाबा महाकाल का आशीर्वाद हम पर बना रहे हैं जो और हम उनको प्रतीक चिन्ह के रूप में महाकाल का चित्र दे रहे हैं जो उन्हें हमेशा रतलाम की याद दिलाता रहे और यह हमारा संकल्प 29 तारीख को पूर्ण होगा है। हमने लगभग 30 क्विंटल नुगदी का प्रसाद बनवाया है जिस दिन कथा की पूर्णाहुति होगी उस दिन महा प्रसादी का वितरण करेंगे रोज लगभग 9 से 10 क्विंटल पोहे का वितरण हो जाता है और ग्यारस के दिन 11 क्विंटल धान का वितरण किया।