आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु अनंतिम सूची जारी

रतलाम । परियोजना रतलाम ग्रामीण 2 अन्तर्गत आंगनवाडी सहायिका के रिक्त 2 पद (आंगनवाडी केन्द्र बांगरोद क्र. 3, पंचेड क्र. 3) हेतु खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक में 27 अप्रैल को अनंतिम सूची जारी की गई है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि उक्त अनंतिम सूची पर यदि किसी आवेदक को दावा, आपत्ति प्रस्तुत करना है तो वह अपना दावा, आपत्ति मय साक्ष्य के परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 02, नृसिंह वाटिका सिलावटों का वास लक्कडपीठा पर 6 मई सायं 5.00 बजे तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अवधि बीत जाने के बाद किसी प्रकार की दावा, आपत्ति मान्य नहीं की जाएगी।