रतलाम । बेरोजगार युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन और सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े के दिशा-निर्देशन में म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडां में 13 मई से 24 मई के मध्य रोजगार/स्वरोजगार शिविरो का आयोजन किया जा रहा है।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 13 मई को शासकीय आईटीआई परिसर सैलाना रोड रतलाम में फोर्स मोटर कंपनी पीथमपुर द्वारा विभिन्न तकनीकी पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। 17 से 24 मई तक विभिन्न विकासखंडो मे सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा सुरक्षा गार्ड की भर्ती के साथ-साथ बीमा सलाहकार व अन्य पदों हेतु रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे। उपरोक्त रोजगार शिविरों मे रोजगार के अवसरों के साथ-साथ युवाओ को शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाएं जैसे – मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ की जानकारी भी उपलबद्ध करवाई जाएगी।
विकासखण्डवार आयोजित होने वाले शिविरों में 13 मई को शासकीय आईटीआई परिसर सैलाना रोड रतलाम पर प्रातः 10.30 बजे शिविर आयोजित किया जाएगा। 17 मई को पिपलौदा जनपद पंचायत, 18 मई को आलोट जनपद पंचायत परिसर,19 मई को बाजना जनपद पंचायत परिसर, 20 मई को जावरा जनपद पंचायत परिसर में, 23 मई को सैलाना जनपद पंचायत परिसर में तथा 24 मई को जनपद पंचायत परिसर रतलाम में प्रातः 10.30 से शाम 4.00 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।