सांई मंदिर ट्रस्ट द्वारा आभार प्रदर्शन

रतलाम । श्री साईं बाबा मंदिर शास्त्री नगर पर सभी कार्यक्रम सफलता पुर्वक व शांति पूर्ण ढंग से पुर्ण होने पर श्री साईं सेवा समिति ट्रस्ट, के अध्यक्ष डा प्रदीप बी. कोठारी  व  कार्यकारिणी के सदस्य अनिल सिसोदिया दीपक चौहान, दिनेश कुमावत,  सुदेश सतवानी, श्रेयस कोलम्बेकर, आदि ने समस्त साईं भक्तों का, समस्त प्रशासनिक अधिकारियों का, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका निगम के अधिकारियों का व अनेकानेक सामाजिक संस्थाओं ने जिसने शीतल जल, गन्ने का रस, मिल्क कोल्डड्रिंक, शरबत व ढंडी छाछ के माध्यम से भक्तों की सेवा की  उन सबका आभार मानते हैं व सबको  धन्दवाद देते है । समिति  धर्मप्रेमी जनता से अपील करती है कि वे भविष्य में भी इसी तरह सहयोग करेगी ।