श्री महेश व्यास महासचिव बने

श्री व्यास के महासचिव मनोनित होने पर हर्ष व्याप्त

रतलाम । श्री सिखवाल ब्राह्मण देवस्थान न्यास समिति के महासचिव के पद पर प्रसिद्ध समाजसेवी श्री महेश व्यास मनोनित हुए। श्री व्यास का नाम सर्व अनुमति से चयन कर उन्हें यह दायित्व सौंपा गया । श्री व्यास अनेकों सामाजिक धार्मिक तथा खेल संगठनों से जुड़े हुए हैं। उनकी नियुक्ति पर श्री निमिष व्यास, दिनेश शर्मा, कमलेश पालीवाल, राजेश जोशी, राजेश डोरिया, सुरेश कटारिया, अशोक दास, कनक मूणत, प्रदीप लोढ़ा, शैलेंद्र व्यास, हरेंद्र वाघेला, उमेश झालानी, दिलीप वर्मा, रमेश उपाध्याय, महेश अग्रवाल, बी.के.जोशी, अभय लोढ़ा, अभय सुराणा, योगेंद्र रुनवाल, सुनील के जैन, सुनील जैन एडवोकेट आदि इष्टमित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की है ।