जवाहर व्यायामशाला एवं अंबर ग्रुप द्वारा निष्ठा जाट की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

रतलाम। जवाहर व्यायामशाला एवं अंबर ग्रुप की बेटी निष्ठा जाट की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को पलसोड़ा फंटे पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । स्व. नारायण पहलवान की सुपुत्री स्व. कुमारी निष्ठा जाट जवाहर व्यायामशाला की एक होनहार खिलाड़ी थी बचपन से ही अखाड़ा घुमाने के साथ शस्त्र कला में भी निपुण थी । हर कदम पर अपने परिवार के साथ खड़ी नजर आई थी उनके आकस्मिक निधन पर जाट परिवार एवं जवाहर व्यायाम शाला परिवार के साथ अंबर ग्रुप में शोक की लहर छा गई थी कौन सोच सकता है कि छोटी उम्र में ही कोई ऐसे अपनों को छोड़कर चला जाता है लेकिन विधि के विधान के आगे हर कोई बेबस नजर आता है ।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में दीप प्रज्वलन करने के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रभु श्री से प्रार्थना की गई।
तत्पश्चात जाट परिवार ने अपनी बेटी और लाडली बहन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर इस तरह से श्रद्धांजलि अर्पित की की वह एक मिसाल बन गई। सभी भाइयों ने मिलकर अपनी बहन स्वर्गीय कुमारी निष्ठा जाट को रक्त श्रद्धांजलि अर्पित की ।
यहां पर पांच दस पचास नहीं बल्कि जवाहर व्यायामशाला की इस होनहार खिलाड़ी अंबर ग्रुप की लाडली बहन को उनके भाइयों ने 200 यूनिट के लगभग रक्तदान करके एक रक्त श्रद्धांजलि अर्पित की। जो शहर और समाज में एक मिसाल बन गई।
प्रथम पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि कायर्क्रम के अंतर्गत रक्तदान का कार्यक्रम 4 घंटे से अधिक समय तक चला इस दौरान जवाहर व्यायामशाला परिवार व अंबर ग्रुप जुड़े अनेक सदस्य एवं खिलाडिय़ों ने जहां रक्तदान किया ।
वहीं प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के कद्दावर नेता व सामाजिक संगठन से जुड़े कई समाजसेवियों ने भी रक्तदान कर अपना योगदान दिया ।
इस अवसर पर दौलत जाट पहलवान , सूरज जाट पहलवान , अम्बर जाट , अभिषेक जाट , कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाड़ी वैभव जाट सन्नी पहलवान , मयंक जाट , रतलाम केसरी गोरव जाट पहलवान , अमन जाट , सोनू जाट, सत्यदेव मलिक पहलवान, चन्दर पहलवान, डीओएम अजय ठाकुर, भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया सहित जवाहर व्ययायमशाला के खिलाड़ी व अम्बर ग्रुप के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में इष्ट मित्र व राजनितिक पार्टियों के नेता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन राजीव रावत द्वारा किया गया ।