पशु प्रेमियो द्वारा मूक पशुओं व पक्षियों के लिए स्वच्छ जल पहुंचाने हेतु सकोरे वितरण का कार्य आरंभ किया

रतलाम। रतलाम के पशु प्रेमियो द्वारा माँ कालिका व भेरू बाबा को माला नैवेद्य अर्पित कर आशीर्वाद लेकर मूक पशुओं व पक्षियों के लिए स्वच्छ जल पहुंचाने हेतु जल की टंकिया विभिन्न स्थानों पर रखने का व पक्षियों के लिए सकोरे वितरण का कार्य आरंभ किया गया,जो निरंतर पूरे साल किया जाता रहेगा । जिसमे मुख्य अतिथि डीएसपी सुराणा मैडम रही ।उनके द्वारा पशुओं को प्रकृति का अभिन्न अंग बताया व पानी पशुओं के जीने के भी उतना ही आवश्यक है जितना मनुष्य के लिए है व अन्य विशिष्ट अतिथि श्री सत्यप्रकाश आचार्य , मिशन ऑक्सीजन की प्रमुख अदिति देवसर ,राकेश मिश्रा,रत्नेश विजयवर्गीय,अधिवक्ता प्रीति सोलंकी ,गो माता के लिये सेवा कार्य के लिए प्रसिद्ध दिनेश वाघेला उपस्थित रहे ।पंडित श्री संजय दवे द्वारा रुद्राक्ष का वितरण किया गया।एनिमल लवर्स ग्रुप के अपरा खंडेलवाल,शिल्पा जोशी,देवेश गोयल, अंशुल सोलंकी,प्रतिभा आप्टे,हेमलता व्यास,रत्ना क्षित, पायल,विशाल उपाध्याय,जय किशन सतवानी,निखिल शर्मा,विपिन शर्मा ,अंशुमान राठौर व अन्य सभी रतलाम के पशु प्रेमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रजनी प्रजापति द्वारा किया गया। रतलाम के जागरूक नागरिको से निवेदन किया गया कि पशु पक्षियों के लिये स्वछ जल अभियान मे सहयोग प्रदान कर सफल बनायें।रतलाम को पशु पक्षी व पर्यावरण का संरक्षण करते हुए, प्रकर्ति के साथ बढ़ते हुए रतलाम को अलग पहचान दिलाए।