रतलाम । कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव एवम प्रभारी आबकारी नियंत्रण कक्ष श्री एम.एल. मांडरे, के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग रतलाम द्वारा नगरीय क्षेत्र ढाबों की सघन तलाशी ली गई।
तलाशी में शेर-ए-पंजाब ढाबा पर रवि पिता लालचंद से 9 बियर, रईस पिता मुन्नाखान से 24 पाव प्लेन व 4 पावदेसी मसाला मदिरा, ढाबा बंजली रोड पर रोशन पिता कालू खान बंजली से 36 नग बियर व 35 पाव मदिरा, मां काली ढाबा मोरवानी व नेगी ढाबा बंजली बायपास से खाली तलाशी ली गई। इस प्रकार कुल 40.59 बल्क ली मदिरा जब्त की। आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 02 व 36 (बी) 01 प्रकरण कायम किया। प्रकरण में कुल मदिरा 40.59 ली, अनुमानित कीमत 11520 रुपए है।
उक्त कार्यवाहीं में आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल, श्री चेतन वैद, श्री पुष्पराज सिंह, श्री के.के. पडरिया, आबकारी आरक्षक श्री भागवती सोलंकी, श्री बनसिंह, पुष्पा मीना, भावना खोड़े, जवान श्री पंकज पोरवाल, श्री नितिन कुशवाह का विशेष योगदान रहा।