रतलाम । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेंस प्लान कैलेंडर जारी करने एवं कार्य योजना को गति प्रदान करने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेंस प्लान नोडल अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंड्या, प्राध्यापक डॉ. एस.एस. मौर्य, उप संचालक पंचायत श्रीमती संध्या शर्मा, डीपीएम डा.अज़हर अली, जिला परियोजना प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला, प्राचार्य श्री जितेंद्र जोशी, जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र श्री सौरभ श्रीवास्तव, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय उपस्थित थे।
बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर उन्हें संचार माध्यमों द्वारा जन-जन तक पहुंचाने हेतु कार्य योजना बनाई गई । उक्त गतिविधियों में स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह परिसर दूत, एनएसएस, एनसीसी, स्थानीय कलाकारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान की जाएगी । दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी दिए जाने के लिए उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय को अवगत कराया गया।
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत गतिविधियों को वार्ड वार कराए जाने एवं गर्मियों को दृष्टिगत रखते हुए रैली शाम के समय आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता संबंध में अब तक की कार्रवाई की जानकारी भी दी गई।