जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

रतलाम । जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को नगरीय निकायों के निर्वाचन कार्यक्रम तथा जिले में की गई तैयारियों की जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, एसडीएम श्री संजीव पांडे, श्री दिनेश शर्मा, श्री डी.पी. धाकड़, श्री अभय जैन, श्री जाफर हुसैन, श्री पीयूष बाफना, श्री मांगीलाल नगावत आदि उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी द्वारा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी दी गई कि जिले के नगरीय निकाय नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका जावरा, नगर परिषद आलोट, ताल, पिपलोदा, बडावदा, धामनोद, नामली के आरक्षण की कार्यवाही विगत 25 मई को संपन्न की गई थी। जिले में नगरीय निकाय का कार्यकाल पूर्ण करने वाले रिक्त पदों की जानकारी में बताया कि 1 महापौर तथा 169 पार्षद के पद रिक्त हैं। 1 जनवरी 2022 की स्थिति में नगरीय निकायों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन विगत 10 मई को किया जा चुका है। इस अनुसार जिले में 3 लाख 26291 मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 63 हजार 972 है। महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 62 हजार 302 है, अन्य मतदाता 17 है। जिले के 8 नगरीय निकाय अंतर्गत 435 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, इनमें 90 संवेदनशील तथा 37 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरी निकायों के निर्वाचन के लिए लगभग 2100 मतदानकर्मी नियुक्त रहेंगे। बताया गया कि मतदान केंद्रों पर मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। मतदान के लिए मतदाता को चुनाव आयोग द्वारा विहित 20 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन दो चरणों में संपन्न होंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचरण संहिता के पालन में सहयोग करें। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक मतदान सुनिश्चित किया गया है। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य द्वारा बैठक में नगरीय निकायों के निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि की सीमा बताई गई।