जिले की सहकारी समितियों में 4876 क्विंटल बीज का भण्डारण

रतलाम । मानसून के आगमन की स्थिति को देखते हुए जिले की 102 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में सोयाबीन की उन्नत प्रमाणित किस्मों का 4976 क्विंटल प्रमाणित बी का भण्डारण किया गया है। म.प्र. शासन द्वारा सोयाबीन की प्रमाणित किस्मों पर बीज की विक्रय दर 10100 रुपए प्रति क्विंटल रखी गई है। 15 वर्ष से कम अवधि वाली अनुशंसित किस्मों पर 200 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान देय रहेगा जो किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि एक किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर तक अनुदान देय होगा। किसान अपने क्षेत्र की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से बीज प्राप्त कर सकते हैं। विकासखण्डवार रतलाम विकासखण्ड की 26 समितियों में 743 क्विंटल, सैलाना की 6 समितियों में 220 क्विंटल, बाजना की 6 समितियों में 310 क्विंटल, जावरा की 21 समितियों में 659 क्विंटल, पिपलौदा की 14 समितियों में 656 क्विंटल तथा आलोट की 29 समितियों में 2388 क्विंटल बीज का भण्डारण किया गया है।