अवैध मदिरा जब्त

रतलाम । नगरीय निकायों एवं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर रतलाम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के आदेश अनुसार, रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम प्रभारी आबकारी नियंत्रण कक्ष श्री एम.एल. मांडरे के मार्गदर्शन में वृत्त परगना में प्रभारी अधिकारी श्री चेतन वैद द्वारा 07 जून को थाना नामली में पपु पप्पू रमेश कुमावत के कब्जे से 30 पाव देशी मदिरा प्लेन के ज़ब्त कर आरोपी के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 01 प्रकरण कायम किया। जब्त मदिरा अनुमानित कीमत 1710 रुपए है। आबकारी आरक्षक श्री संतोष नेका, भावना खोड़े, श्री पंकज पोरवाल, श्री नितिन कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।