रतलाम। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता प्रचार प्रसार अंतर्गत नगरी निकाय निर्वाचन 2022 में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मतदाताओं को सौ प्रतिशत मतदान व निष्पक्ष मतदान हेतु नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पर्यावरणविद वित्त श्री खुशाल सिंह पुरोहित, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्था पदाधिकारी व प्रतिनिधि, खुशी एक पहल संस्था के प्रतिनिधि, सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी उपस्थित रहे।