3 करोड मूल्य की 9 हेक्टेयर शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई

नीमच । कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिह राजे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा मनासा के ग्राम खेतपालिया में शासकीय 9 हेक्टयेर भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। एसडीएम श्री मनीष जैन, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम द्वारा खेतपालिया के सर्वे नम्बर 72 की 9 हेक्टेयर शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई गई है। जिनका बाजार मूल्य लगभग तीन करोड रूपये है।