आरोपी को तीन माह तक जेल में रखने के आदेश

नीमच जिला दण्डाधिकारी श्री जितेन्द्र सिह राजे द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत आरोपी मुकेश पिता महेन्द्र डांगी(जैन) निवासी पंचवटी कॉलोनी बघाना प्रो फर्म पंकज ट्रेडिंग कम्पनी अरनिया कुमार आन्नद भडार बघाना को तीन माह की अवधि के लिए केंद्रीय जेल इंदौर में निरूद्ध रखने का आदेश जारी किया गया है।