गुरुवार को 701 मेट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया गया

रतलाम । रतलाम जिले में यूरिया सहित समस्त उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। गुरुवार को जिले में किसानों को 701 मेट्रिक टन यूरिया वितरित किया गया। इसमें निजी क्षेत्र से 241 मेट्रिक टन तथा सहकारिता क्षेत्र से 460 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण गुरुवार को हुआ।
कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में किसानों को उर्वरक उपलब्धता की सहज आसान व्यवस्था की गई है। उर्वरक निर्माता नेशनल फर्टिलाइजर्स की एक रेक 23 नवंबर को धोंसवास रेक पॉइंट पर प्राप्त हुई जिससे जिले को 688 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। 24 नवंबर गुरुवार को जिले में कुल 1075 मेट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किसानों को किया गया। इनमें 701 मेट्रिक टन यूरिया के अलावा 147 मेट्रिक टन डीएपी, 41 मेट्रिक टन पोटाश, 77 मेट्रिक टन एनपीके तथा 109 मेट्रिक टन एसएसपी का वितरण शामिल है। गुरुवार को भी उर्वरक निर्माता ईफको की एक रेक प्राप्त हुई।
जिले में सहकारिता क्षेत्र में 3871 मेट्रिक टन यूरिया तथा निजी क्षेत्र में 1564 मेट्रिक टन यूरिया, इस प्रकार कुल 5435 मेट्रिक टन यूरिया भंडारीत है। उर्वरक निरीक्षकों को सतत भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। नगद विक्रय केंद्रों पर भीड़ नहीं होने पाए, इसकी व्यवस्था की गई है।