जिले में 27864 मैट्रिक टन उर्वरक वितरित

  • गत वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक वितरण

रतलाम । चालू रबी मौसम में अब तक 27 हजार 684 मेट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किसानों को किया जा चुका है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। जिला विपणन अधिकारी श्री योगेश मालवीय ने बताया कि माह नवंबर में 14 हजार मैट्रिक टन यूरिया वितरण का लक्ष्य रखा गया था जिसके विरुद्ध 13 हजार मेट्रिक टन की पूर्ति कर दी गई है। वर्तमान में कृभको यूरिया की 1 हजार मैट्रिक टन की रेक तथा एनएफएल कंपनी की भी एक रेक जिले को मिलने वाली है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला सहकारी बैंक, सहकारी समितियों, विपणन संघ के द्वारा किसानों के लिए खाद की पर्याप्त व्यवस्था जिले में की गई है। खाद वितरण में किसानों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए शासन द्वारा सहकारी संस्थाओं के कालातीत सदस्यों तथा अन्य किसानों के लिए स्थानों से नगद खाद्य वितरण केंद्र खोले जाकर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के 28 केंद्रों में से 5 केंद्रों पर लगभग ढाई-ढाई सौ मेट्रिक टन तथा शेष केंद्रों पर 25-25 मेट्रिक टन खाद की उपलब्धता किसानों को नगद खाद वितरण किया जा रहा है।