रेरा : 70 प्रकरणों में 1.6 करोड़ से ज्‍यादा राशि की हुई वसूली

भोपाल म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में सम्‍प्रवर्तकों से आवेदकों के निष्‍पादन संबंधी प्रकरणों में हुए फैसलों के संबंध में वसूली की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। प्रभारी रेरा अध्‍यक्ष तथा सदस्‍य न्‍यायिक श्री दिनेश कुमार नायक ने बताया कि अब तक निष्‍पादन के दर्ज प्रकरणों में से 70 प्रकरणों में 1.6 करोड़ से ज्‍यादा राशि की वसूली की जा चुकी है। इसमें से 34 प्रकरणों में सम्‍पूर्ण राशि तथा शेष 28 प्रकरणों में आंशिक राशि प्राप्‍त हुई है। केवल माह नवम्‍बर में 19 प्रकरणों में 31.65 लाख रूपये की वसूली की जाना शामिल है। इनमें से चार प्रकरणों में सम्‍पूर्ण राशि तथा शेष 15 प्रकरणों में आंशिक राशि की वसूली की जाना शामिल है।