रविदास जयंती से हुई विकास यात्रा की शुरूआत – हरी झण्डी दिखाकर विकास रथ को किया रवाना

  • वार्ड 39 में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण का भूमि पूजन संपन्न
  • विकास यात्रा के शुभारंभ पर 30 से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित
  • रविदास जयंती सम्मान समारोह के तहत 21 वरिष्ठजन हुए सम्मानित

    रतलाम 5 फरवरी । माघ पूर्णिमा के दिन आज संत शिरोमणी श्री रविदास जी की जयंती प्रदेश की संस्थाओं में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है, हमारे लिये अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज से ही हम विकास यात्रा का शुभारंभ कर रहे है।
    उक्त उद्गार रतलाम-झाबुआ सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित रविदास जयंती सम्मान समारोह कार्यक्रम व विकास यात्रा शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
    उन्होने कहा कि हमें संत रविदास जी के बताये मार्गो पर चलना चाहिये उन्होने कहा है ‘‘मन चंगा तो खटौती में गंगा’’ निर्मल मन में ही भगवान वास करते हैं। अगर आपके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच या द्वेश नहीं है तो आपका मन ही भगवान का मंदिर, दीपक और धूप है।
    महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर उपस्थितों को संत शिरोमणी श्री रविदास जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों को बखूबी निभाया। इसी के अनुरूप हमें भी अपने कर्तव्यों को निभाते हुए रतलाम नगर का सर्वांगीण विकास करना होगा ताकि वर्तमान परिषद का नाम स्वर्ण अक्षरो में लिखा जाये।
    निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा जी शर्मा ने इस अवसर कहा कि आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि संत शिरोमणी श्री रविदास जी की जयंती पर हम विकास यात्रा का शुभारंभ करने जा रहे है। वर्तमान सरकार द्वारा देश, प्रदेश व नगर में किये गये विकास कार्यो को जनता तक पंहूचाना है तथा विकास के नये आयाम स्थापित करना हैं।
    भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्री मनोहर पोरवाल तथा समिति के श्री प्रभुलाल सोलंकी ने अपने पृथक-पृथक उद्बोधन में संत रविदास की जीवन पर प्रकाश डाला व उनके बताये मार्गो पर चलने का आव्हान किया।
    निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि हमें संत रविदास जी द्वारा बताये अनुसार हमें हमेंशा कर्म में लगे रहना चाहिये और कभी भी कर्म के बदले मिलने वाले फल की आशा नहीं छोड़नी चाहिये क्योंकि कर्म करना हमारा धर्म है तो फल पाना हमारा सौभाग्य। उन्होने आव्हान किया कि संत रविदास जी की जयंती हम यह प्रण लें कि पुरी कर्तव्य निष्ठा से कार्य करते हुए रतलाम नगर में विकास की गंगा बहायेंगे।
    कार्यक्रम की शुरूआत संत शिरोमणी श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर की गई इसके बाद रतलाम-झाबुआ सांसद माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर, महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कन्हैयालाल मौर्य, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री विप्लव जैन, भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्री मनोहर पोरवाल, श्री प्रभुलाल सोलंकी, श्री विक्रम बघेल, श्री वाघेला, मंडल अध्यक्ष सर्वश्री कृष्णकुमार सोनी, आदित्य डागा, विनोद यादव, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, राजू मनोहलाल सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद सर्वश्री रणजीत टांक, हितेश कामरेड, धर्मेन्द्र रांका, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती शबाना, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती माया पांचाल, श्रीमती आयुषी सांकला, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री पवन सोमानी के अलावा सर्वश्री हार्दिक मेहता, गौरव त्रिपाठी, राजेन्द्र चौहान, जलज सांकला, राजेश माहेश्वरी आदि का स्वागत निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया।
    स्वागत उद्बोधन पश्चात संत रविदास जी के जयंती मे उपलक्ष्य में वरिष्ठजन सम्मान समारोह के तहत सर्वश्री सुनील सोलंकी, मुकेश परिहार, चम्पालाल सोलंकी, कैलाश राठौर, बी.एल. सूर्यवंशी, रघुनाथ डाबी, नारायण सोलंकी, मोहनलाल परमार, उदयराम परमार, दुलीचन्द वर्मा, हरिराम जाटव, रामचन्द्र रायकवार, महेश दडींग, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, विजय जोगचन्द्र, अम्बाराम कटारिया, शांतिलाल दिवाकर, शोभाराम, पुनमचन्द्र जाटव, राधु पंचवारिया, अन्तराम जाटव, प्रभुलाल सोलंकी, विक्रम बघेल आदि का शाल-श्रीफल भेंट कर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    सम्मान समारोह पश्चात् वृद्धावस्था के 7, भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत 9, पीएम स्वनिधी के 14 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया इस अवसर पर नगरीय भू अधिकार के तहत हितग्राहियों को पट्टा वितरण किये जाने के साथ ही सुकन्या योजना की जानकारी से अवगत कराया गया।
    इसके पश्चात अतिथियों द्वारा विकास रथ को हरी झण्डी दिखाकर वार्डो में विकास यात्रा के लिये रवाना किया। इसके बाद वार्ड क्रमांक 39 स्थित जलधारी की गुवाड़ी में 1.90 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हार्दिक मेहता ने किया व आभार उपायुक्त श्री विकास सोलंकी ने माना।