रतलाम 5 फरवरी । शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास यात्रा का आयोजन 20 फरवरी तक किया गया है जिसके तहत आज 6 फरवरी को वार्ड क्रमांक 17 में ईश्वर नगर चौक से यात्रा प्रारंभ होगी जो ईश्वर नगर की गलियां, रेलवे फाटक, बुद्धेश्वर रोड, गोपाल नगर होते हुए बाजाना बस स्टैण्ड पंहूचेगी, वार्ड क्रमांक 18 में शांतिनिकेतन कॉलोनी उद्यान से यात्रा प्रारंभ होगी जो शांतिनगर की गलियां, टाटा नगर मेन रोड, अमृत सागर रोड होते हुए बाजना बस स्टैण्ड पंहूचेगी, वार्ड क्रमांक 19 में धीरजशाह नगर गली नम्बर 2 से प्रारंभ होगी जो दीनदयाल नगर ई, एफ व जी सेक्टर, दीनदयाल नगर मेन रोड, अमृत सागर रोड होते हुए बाजना बस स्टैण्ड पंहूचेगी व वार्ड क्रमांक 20 में बालवीर हनुमान मंदिर चौराहा से यात्रा प्रारंभ होगी जो दीनदयाल नगर कॉलोनी, वीर सावरकर मार्केट, अमृत सागर रोड होते हुए बाजना बस स्टैण्ड पंहूचेगी जहां सभी वार्डो की विकास यात्रा एकत्रित होकर अम्बेमाता चौक टाटा नगर मुख्य कार्यक्रम में पंहूचेगी जहां यात्रा का समापन होगा।