रतलाम 14 मार्च 2023। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस आयोजन जनपद पंचायत सभागृह सैलाना में होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि प्रातः 11:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत प्राप्त अधिकारों के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रदर्शनी आयोजित होगी।