सीमांकन में जिला को 13 वी रैंक
रतलाम 14 मार्च 2023। रतलाम जिले में सीमांकन प्रकरणों के निपटारे में भी तेजी लाई गई है। चालू राजस्व वर्ष में 92 प्रतिशत सीमांकन प्रकरणों का निपटारा करके जिले में प्रदेश में 13 वी रैंक प्राप्त की है। जिले के उपखंड अधिकारी जावरा, आलोट द्वारा शत-प्रतिशत सीमांकन प्रकरणों का निपटारा चालू राजस्व वर्ष में किया गया है। इसके अलावा तहसीलदार न्यायालय जावरा द्वारा 99.20 प्रतिशत तथा नए तहसीलदार जावरा द्वारा 98.91 प्रतिशत निराकरण किया गया है।