मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से 375 यात्री 25 मार्च को रामेश्वरम रवाना होंगे

रतलाम 24 मार्च 2023। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रतलाम जिले के 375 यात्रि 25 मार्च को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होंगे। यात्रा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यात्रा 25 मार्च से 30 मार्च तक रहेगी।
रामेश्वरम के लिए रतलाम रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन प्रातः 10ः00 बजे रवाना होगी। संबंधित निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र के यात्रियों को प्रातः 8ः00 बजे तक रतलाम रेलवे स्टेशन पर भिजवाए।