रतलाम 24 मार्च 2023। सांसद श्री गुमान सिंह डामोर 25 मार्च को जिले के भ्रमण पर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री डामोर 25 मार्च को प्रातः 6ः30 बजे रतलाम विश्राम ग्रह पर आएंगे। प्रातः 8ः00 बजे सैलाना के लिए प्रस्थान करेंगे। 8ः30 बजे सैलाना आकर शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 9ः00 बजे रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9ः30 बजे रतलाम आकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10ः30 बजे आयोजित दिशा समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। सांसद श्री डामोर इसी दिन दोपहर 1ः00 बजे रतलाम से झाबुआ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।