जावरा (अभय सुराणा)। दाऊदी बोहरा समुदाय ने 52 वें धर्मगुरु मुकद्दस डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब एवं 53 वें धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का जन्मदिन सरकारी हेल्थ प्रोटोकॉल के निर्देशों के पालना करते हुए मनाया। वजी मस्जिद मे सैयदना साहब की वर्चुअल आनलाईन तकरीर आयोजित हुई । जावरा आमिल साहब शेख हुसैन भाई सिंगापुर वाला ने उनके जन्म दिवस पर केक काटा एवं 21 सालो से निरंतर एक मात्र हिन्दी में प्रकाशित होने वाली स्मारिका शांतिदूत सैयदना का विमोचन किया। यहां स्मारिका का हर वर्ष सैयदना साहब की सालगिरह पर प्रकाशन होता है इसी कड़ी में आज भी सालगिरह के मुबारक मौके पर युवा पत्रकार शांतिदूत सैयदना के सहायक संपादक युसूफ अली बोहरा ने जनाब साहब से शांतिदूत सैयदना स्मारिका विमोचन कराया श्री बोहरा ने जनाब साहब को सैयदना साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद शुभकामनाएं दी।