घर के दस्तावेजी करण से मिल रहे हैं कई सारे फायदे
रतलाम 01 जून 2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की स्वामित्व योजना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना से लोगों को घर के दस्तावेज मिल गए हैं। जिले में 1लाख 51 हजार 826 व्यक्तियों को अधिकार अभिलेख वितरित किए जा चुके हैं। इन दस्तावेजों से ग्रामीण व्यक्तियों को कई सारे फायदे मिल रहे है। अब उनके घरों की रजिस्ट्री हो जाती है, घर का विक्रय हो जाता है। घर के लिए लोन मिल जाता है। पहले दस्तावेज नहीं होने से घर का विक्रय नहीं हो पाता था, रजिस्ट्री भी नहीं होती थी, बैंक लोन नहीं देती थी।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम जिले में स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन फ्लाई के माध्यम से गांव के नक्शे तैयार किए गए हैं। जिले के 665 गांव में ड्रोन फ्लाई हो चुका है। बताया गया है कि आबादी सर्वे नंबर पर मानव बसाहट नहीं होने अथवा अन्य कारणों से 119 गांव ऐसे हैं जहां पर ड्रोन फ्लाई नहीं किया गया।
स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले में 788 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सर्वे ऑफ इंडिया से प्रथम बार में 665 नक्शे मिले हैं जिनको सत्यापित करने के बाद वापस सर्वे ऑफ इंडिया को भेजा गया था। दूसरी बार में सर्वे ऑफ इंडिया से 604 नक्शे मिले नक्शो के प्रथम प्रकाशन में 559 नक्शे शामिल किए गए। इसी प्रकार 540 नक्शों का द्वितीय प्रकाशन तथा 516 नक्शों का अंतिम प्रकाशन किया गया, 52 नक्शे पेंडेंसी में है।
स्वामित्व योजना लागू होने से ग्रामीणजन बहुत खुश हैं। जिले के ग्राम रणायरा के रहने वाले बाबूलाल चंद्रवंशी कहते हैं कि उनके पास पुश्तैनी मकान है परंतु उसके दस्तावेज नहीं होने से मकान के नवीनीकरण हेतु बैंक लोन नहीं दे रही थी लेकिन स्वामित्व योजना से अब दस्तावेज मिल गए हैं तो बैंक भी लोन देने के लिए तैयार हो गया है।