स्वच्छता संकल्प अभियान के तहत झाली तालाब की हुई विशेष सफाई

रतलाम 1 जून । मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के अंतर्गत जलीय सरंचनाओं की सफाई हेतु एक दिवसीय सफाई अभियान के अंतर्गत झाली तालाब पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमे झाली तालाब पर सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ़ सफाई की गई जिसमे तालाब में तैर रहे ठोस अपशिश्ठ निकाले गए एवं किनारों पर सफाई की गई तालाब के आस पास सभी दुकानदारो और ठेले वालो को खुले में कचरा ना फेखने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने हेतु जागरूक किया गया एवं प्लास्टिक प्रतिबन्धीत के संदेश के साथ पेंटिंग करवाई गई।