रतलाम 24 जून 2023। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना जिले के किसान अनिरुद्ध शर्मा के लिए वरदान बनी है। एक साधारण से किसान अनिरुद्ध शर्मा जिंदगी में कुछ आगे बढ़कर करना चाहते थे लेकिन पूंजी के अभाव में कुछ कर नहीं पा रहे थे। उनके पास थोड़ी सी जमीन है जिसमें परंपरागत फसलें गेहूं, सोयाबीन, लहसुन, प्याज आदि ऊगाते हैं।
जीवन में आर्थिक समृद्धि का सपना देख रहे हैं अनिरुद्ध शर्मा के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जानकारी मिलने पर जैसे तरक्की की नई राह खुल गई। उन्होंने योजना में ऑनलाइन आवेदन किया। उद्यानिकी विभाग द्वारा पूरा सहयोग किया गया। प्रधानमंत्री योजना की मदद से शर्माजी ने लहसुन प्रसंस्करण इकाई की स्थापना कालुखेडा में की, जिसकी लागत 23 लाख 50 हजार रूपए आई, जिसके लिए योजना के तहत बैंक से ऋण सहायता एवं अनुदान सहायता मिली। शर्माजी को 8 लाख 2 हजार रूपए अनुदान सहायता मिली जो उनके लिए बड़ी मदद साबित हुई।
अनिरुद्ध शर्मा अपने खेतों में लहसुन की फसल लगाते आ रहे हैं परंतु बिकवाली से इतना ज्यादा फायदा नहीं मिल पाया लेकिन उसी लहसुन की प्रसंस्करण इकाई प्रधानमंत्री योजना की मदद से लगाने पर आज वह आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति में आ गए हैं। लगभग 2 साल पहले स्थापित की गई यूनिट के गार्लिक पेस्ट, गार्लिक पाउडर उत्पादों की अच्छी मांग है। मांग अनुसार आर्डर पर विक्रय करते हैं। उद्यानिकी विभाग से भी अनिरुद्ध शर्मा को समय-समय पर जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। अपनी उपलब्धि के लिए अनिरुद्ध शर्मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं।