विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठियों का आयोजन

रतलाम । उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में आत्मनिर्भर भारत अभियान में आत्मनिर्भर म.प्र. निर्माण के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनान्तर्गत 35 प्रतिशत अनुदान पर एक जिला एक उत्पादक एवं अन्य खाद्य उत्पाद आधारित सूक्ष्म उद्योगोइ जैसे लहसुन पेस्ट, पावडर, लहसुन अदरक आधारित चटनी, नमकीन सेव, मसाला पावडर तेल, चाकलेट चिप्स, बेकरी, मावा, आटा दाल मिल एवं अन्य उत्पाद आधारित सूक्ष्म उद्यम लगाने की जानकारी हेतु शासन स्तर से जारी कैलेण्डर अनुसार जुलाई की जिला स्तरी. पी.एम.एफ.एम.ई. कानक्लेव एवं विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठियों का आयोजन हुआ जिसमें जिले व विकासखण्ड जिला स्तरीय प्रशिक्षण अधिकारी, जिला रिसोर्स पर्सन, विकासखण्ड एवं मैदानी अधिकारी, कृषक तथा उद्यमी उपस्थित थे।