जल ससांधन विभाग के तालाबों से जिले के 34 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई

रतलाम । रतलाम जिले में जल संसाधन विभाग अर्न्तगत वर्ष 2021-22 तक 01 मध्यम (सरोज सरोवर (धोलावड परियोजना), 91 लघु सिंचाई तालाब एवं 19 बैराज सिंचाई योजना इस प्रकार कुल 111 निर्मित योजनाओं से वर्ष 2021-22 में 33530 हैक्टर क्षैत्र में रबी सिंचाई प्रदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विस्द्ध वर्ष 2021-22 में शत-प्रतिशत 33530 हैक्टर क्षैत्र में जिले के कृषकों को रबी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई । वर्ष 2022-23 में दो लघु सिंचाई योजनाओं में पहली बार जलभराव होने से 535 हैक्टर क्षैत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निमित होने से वर्ष 2022-23 में कुल 34065 हैक्टर क्षैत्र में रबी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरूद्ध शत-प्रतिशत 34065 हैक्टर क्षैत्र में जिले के कृषकों को रबी सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई ।
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री पी.के.खरत ने बताया कि पहले से निर्मित उपरोक्त सिंचाई योजनाओं के अतिरिक्त इस वर्ष 8 नवीन लघु सिंचाई योजनाओ का निर्माण कार्य जून-2023 के पहले पूर्ण किया गया जिससे इन योजनाओं में इस वर्षाकाल में पहली बार जलभराव होने से 1881 हैक्टर क्षैत्र में अतिरिक्त रबी सिंचाई सुविधा निर्मित हुई है । इन 8 नवीन सिंचाई योजनाओं से कुल 21 ग्रामों के 1494 कृषक परिवारो को आगामी रबी सीजन में सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा । जिससे क्षैत्र के कृषक जो पूर्व में परम्परागत खेती करते थे, उसके स्थान पर कृषक उद्यानिकी फसलो का भी लाभ उठा सकेगें। इन 8 नवीन योजनओं से स्थानीय डूब क्षैत्र के कृषक परिवारो को मछली पालन का भी लाभ मिलेगा । साथ ही आस-पास के क्षैत्रो में भू-जल का स्तर भी सुधरेगा ।