रतलाम शहर में निर्धन कमजोर वर्गों के 1380 परिवारों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

रतलाम 04 सितंबर 2023। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी रतलाम शहर के निर्धन, कमजोर वर्गों के परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना से अब तक शहर में 1380 परिवारों को अपने बेहतरीन घरों की सौगात मिली है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत रतलाम शहर में 852 परिवारों को ईडब्ल्यूएस आवास प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार 432 परिवारों को एलआईजी तथा 96 परिवारों को एमआईजी आवास मिले हैं। योजना के तहत 44 दुकान भी आवंटित की गई है जिससे बेरोजगार युवा रोजगार संचालन कर रहे हैं।
निगम आयुक्त श्री एपी सिंह गहरवाल ने बताया कि स्लम एरिया के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस आवास में डेढ़ लाख रुपये केंद्र शासन का अंश होता है। इतनी ही राशि राज्यांश के रूप में रहती है। हितग्राही परिवार की मार्जिन मनी 2 लाख रुपए होती है, साथ ही निगम का अंशदान 2 लाख 85 हजार रुपए रहता है। इसी प्रकार नान स्लम एरिया के लिए केंद्र अंश डेढ़ लाख रुपए, राज्य अंश डेढ़ लाख रुपए, हितग्राही का अंशदान साढे तीन लाख रुपए तथा निगम का अंशदान 1 लाख 35 हजार रुपए रहता है।