रतलाम 04 सितंबर 2023। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रतलाम जिले के 220 तीर्थ यात्री जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिए 5 सितंबर मंगलवार को रेलवे स्टेशन रतलाम से प्लेटफार्म नंबर 7 से विशेष ट्रेन द्वारा रवाना होंगे। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि यात्री प्रातः 7:00 बजे रेलवे स्टेशन पर उपस्थित हो जाएंगे। विशेष ट्रेन में जिला प्रशासन द्वारा अनुरक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।