रतलाम 10 सितंबर 2023। रतलाम शहर में शासन की रिडेंसिफिकेशन योजना के अंतर्गत शहरी विकास के महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा योजना की क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री राजकुमार ने बताया कि रीडेसीफिकेशन योजना के तहत शहर में गोल्ड कांप्लेक्स निर्माण जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण योजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके क्रियान्वयन से शहर के विकास में चार चांद लग जाएंगे। इसके अलावा जिला चिकित्सालय के 300 बेड के नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है जिस पर 50.37 करोड रुपए खर्च होंगे, कार्य प्रगति पर है। शहर में 750 सीट के ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जा रहा है, इस पर 9 करोड़ 23 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए 47 आवासों का निर्माण किया जा रहा है ऑफीसर कॉलोनी में निर्माणाधीन इस प्रोजेक्ट पर 14.94 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि रिडेंसिफिकेशन योजना में जिला जेल परिसर रतलाम की 1.94 हेक्टेयर भूमि में से 1.7038 हेक्टेयर भूमि का निवर्तन एवं सागोद रोड बिबड़ोद की 30.40 हेक्टेयर भूमि पर नवीन जेल परिसर निर्माण की योजना भी शामिल है जिसकी डीपीआर बनाने के लिए वास्तुविद की नियुक्ति की गई है। डीपीआर तैयार हो रही है अन्य औपचारिकताएं भी पूर्ण की जा रही है।
जिले में विगत 2003 से लेकर 2019 तक की 17 वर्षों की अवधि में हाउसिंग बोर्ड ने लगभग 18.44 हेक्टेयर भूमि पर पांच कॉलोनी का विकास किया है इनमें रत्नपूरी, जवाहर नगर, अलकापुरी, गंगासागर और सूरजमल जैन नगर शामिल है। इन निर्माण पर लगभग 8503.16 लाख लागत आई है। इनके निर्माण और विकास से शहर के लगभग 1000 हितग्राहियों को सस्ते दामों पर भूखंड उपलब्ध हुए हैं।