तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेला 11 सितम्बर से

रतलाम 10 सितंबर 2023। जिला प्रशासन तथा म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत द्वारा जिले के स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय हेतु तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का शुभारम्भ 11 सितम्बर को सजन प्रभा हाल, अजंता टाकिज रोड पर किया जाएगा। मेला 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक प्रातः 10.00 से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहेगा। मेले में रेशम धागे से निर्मित चूडियां, ब्लाक प्रिंट चादरें, मसाले, हाथ से निर्मित दाले, शो पिस आयटम, आदिवासी तीर कमान, ज्वार, बाजरा, मक्का का आटा, नमकीन आयटम, अचार, पापड, छोटे झाडू, भगवान की पोषाक, झूमर, लाख की चूडियां, केचुआं खाद आदि उपलब्ध हैं।