रतलाम । केन्द्रिय मंत्री श्री थावरचंद जी गेहलोत का अपनी निजी यात्रा पर जब रतलाम आगमन हुआ तो उन्होने बड़बड़ स्थित भगवान श्री हनुमान जी के मंदिर के नवनिर्माण कार्य का भाजपा नेताओं के साथ अवलोकन किया। मंदिर के नवनिर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री गेहलोत ने मंदिर ट्रस्टीयों के प्रति आभार प्रकट किया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि इस अवसर पर श्री गेहलोत ने श्री हनुमान जी के दर्शन लाभ लिये तथा मंदिर मे अपनी और से प्रशाद चढ़ाया। श्री गेहलोत का बड़बड़ हनुमान जी मंदिर ट्रस्टी श्री शांतिलाल चैधरी, श्री मनेाहर पंड्या, श्री प्रहलाद पटेल तथा चन्दुलाल जी सहित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बजरंग पुरोहित, जिला महामंत्री श्री मनोहर पोरवाल, जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, पूर्व पार्षद श्री प्रहलाद पटेल, मंडल अध्यक्ष श्री मयूर पुरोहित,भाजपा नेता श्री नन्दनराज जैन, मंडल महामंत्री श्री धर्मेन्द्र देवड़ा, मंडल उपाध्यक्ष द्वय श्री राजेश पांचाल, श्री संतोष बैरागी, श्री धीरज प्रजापत, श्री प्रकाश बंशीवाल, श्री विवेक शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष श्री भगत सिंह सोलंकी, मंडल मंत्री श्री उॅकार सिरवी, मंडल मीडिया प्रभारी श्री तन्मय त्रिवेदी, श्री विपिन पोरवाल, श्री अभय जैन, श्री मंगल सिह सहित भाजपा नेताओं तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पामालाओं से आत्मीय स्वागत किया।