रतलाम । म.प्र. राज्य खाद्य आयोग सदस्य श्री किशोर खण्डेलवाल तथा श्री वीरसिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर 16 दिसम्बर 2020 को रतलाम आ रहे हैं। सदस्यगण जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजनाओं की समीक्षा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 16 दिसम्बर को प्रातः 11.00 से 12.00 बजे तक जनप्रतिनिधियों से चर्चा, दोपहर 12.00 से 1.00 बजे तक हितग्राहियों से भेंट करेंगे। दोपहर 2.00 से 3.30 बजे तक पर्यवेक्षक बैठक में हिस्सा लेंगे तथा दोपहर 3.30 बजे से खाद्य विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा करेंगे।।