कृषि विपणन बोर्ड ने जारी किया आदेश
भोपाल किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समितियों के प्रांगण में कृषि उपज लेकर आने वाले किसानों का भारतीय परम्परानुसार स्वागत-सत्कार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषकों के विश्राम की सुविधा विश्राम-गृहों में रहेगी। शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहेगा। कृषकों को मण्डी प्रांगण में ही रियायती दर पर भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा। श्री पटेल ने बताया कि किसानों के स्वागत-सत्कार के लिये मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा सभी कृषि उपज मण्डियों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिये आदेश जारी कर दिये गये हैं।