पासी समाज मध्यप्रदेश का सामुदायिक मध्यस्थ प्रशिक्षण संपन्न

रतलाम । माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय यादव, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति, म0प्र0 उच्च के न्यायालय तथा कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर मार्गदर्शन में ऑन लाइन के माध्यम से पासी समुदाय को 20 घण्टे का मीडिएशन प्रशिक्षण मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पोटेंशियल ट्रेनर/मीडिएटर, श्रीमती गिरिबाला सिंह, सदस्य सचिव,  म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राजीव कर्महे, सचिव, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जबलपुर, श्रीमती नीना खरे ट्रेनर/मध्यस्थ एवं श्रीमती आरती शर्मा, ट्रेनर/मध्यस्थ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही श्री जीशान खान, विधिक सहायता अधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। जिसके द्वारा समय, धन एवं न्यायिक व्यवस्था व संसाधनों पर बोझ कम किया जा सकता है और समाज के अंतिम स्तर तक न्याय की सौहार्दपूर्ण रीति से व्यवस्था कायम की जा सकती है।पासी समाज कल्याण समिति रतलाम सभी मार्गदर्शकों का आभार व्यक्त करता है। रतलाम से अखिल भारतीय पासी समाज अध्यक्ष श्री  भंवरलाल कैथवास महासचिव अजय वर्मा उज्जैन से श्री निलेश बौरासी जबलपुर से श्री महेन्द्र पासी, अध्यक्ष पासी ट्रस्ट, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गूजर, प्रदीप पासी, पवनबावरिया, श्रीमती डॉ आशा रानी, श्रीमती अनीता कैथवास, श्रीमती कल्पना पासी, श्रीमती भारती पासी, कमलेश बावरिया, ऋषि बावरिया, रवि शंकर, दालचंद पासी, आशिष पासी,गोविंद बावरिया एवं अनिल बावरिया। राजेश कुमार पासी। ( अलीराजपुर ) , भोपाल से  केशवदास कैथवास एवं गोपी प्रसाद कैथवास, बुरहानपुर से- अमरेश पासी। छिदवाड़ा से केशव कैथवास, होशंगाबाद से बाबूलाल कैथवास। – मनीष बौरासी। (इंदौर) , नरेन्द्र कुमार (कटनी ), – मनोज कुमार बौरासी (खण्डवा ),अविनाश पासी  (रीवा) ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।