भोपाल । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने किसान महा सम्मेलन में प्रधानमंत्री के उद्बोधन पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रदेश के किसानों को दिए गए संबोधन से किसानों के मन में नए कृषि कानूनों के कारण जन्में सवालों का जवाब प्राप्त हुआ है। किसानों को श्री मोदी के संबोधन से संतोष प्राप्त हुआ हैं।
प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों के माध्यम से किसान सीधे प्रधानमंत्री जी से जुड़े। किसानों ने उनके उद्बोधन को सुना और नवीन कृषि विधायकों के फायदों को समझा। प्रदेश के किसान संतुष्ट हैं कि नए कृषि विधायकों के आने से उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा बल्कि सीधे-सीधे उन्हें लाभ पहुंचेगा। निश्चित ही खेती जो कभी घाटे का सौदा हुआ करती थी वह लाभ का धंधा बन सकेगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश के सभी किसानों की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।